बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर ही शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना

30

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई (अमेठी) -जनपद के तिलोई तहसील मुख्यालय से इन्हौना जाने वाले मार्ग पर निगहा मोड़ के समीप मार्ग के दोनों तरफ लगे विद्युत खम्भो से प्रतिदिन दुर्घटनाए हो रही है उन्ही पोल को विभाग द्वारा ना हटाए जाने से क्षुब्ध होकर के समाजसेवी लाल प्रताप सिंह ने अपना अनिश्चितकालीन धरना सड़क पर ही शुरू कर दिया है। श्री सिंह द्वारा धरने पर बैठ जाने से प्रशासन बेचैन हो गया है। गौरतलब रहे कि तिलोई से एक किलोमीटर दूर इन्हौना मार्ग पर निगहां मोड़ के समीप सड़क के दोनों किनारों पर दो-दो पोल गाड़ दिए गए हैं तथा दोनों किनारों पर 33 हजार केवीए की लाइन के दर्जनों खंभे खड़े हैं जिससे किनारे से गुजरने वाले वाहन आए दिन उसकी चपेट में आते हैं तथा कई लोग तो मौत के गले में समा चुके हैं। उक्त विद्युत के पोलो को उखाड़ने के लिए समाजसेवी लाल प्रताप सिंह आज सुबह 9:15 से प्रशासन को सूचना देने के बाद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए दिन में कई बार मूसलाधार बारिश भी हुई तेज धूप हुई फिर भी लाल प्रताप सिंह वहां से नहीं हटे और छाता लगा कर बैठे रहे। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव सुबह ही उनके पास पहुंचे व उनकी मांगों को प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही तथा धरना समाप्त करने के बारे में भी कहा लेकिन लाल प्रताप सिंह अपनी मांगों पर अटल रहे जिससे बिजली विभाग के उप मण्डल अभियंता भी उनसे वार्ता करने के लिए आए तो दोनों पक्षों की वार्ता सफल न होने के कारण लाल प्रताप सिंह देर शाम तक समाचार लिखे जाने तक श्री सिंह का धरना अनवरत जारी रहा उन्होंने कहा कि जब तक विद्युत विभाग सड़क के किनारे गलत ढंग से गाड़े गए पोलो को नहीं हटाता तब तक मेरा धरना चलता रहेगा।

Click