रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ ( महोबा ) । आषाढ़ मास के मंगलवार पर नगर के संतोषी माता मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी का जलाभिषेक कर वैदिक मंत्रोचार के साथ चोला बदला गया, तथा क्षेत्र में सुख शांति व कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाए जाने एवं वर्षा होने के लिए पूजन अर्चन कर प्रार्थना की गई।
पंडित कमलापत चतुर्वेदी, रवि शास्त्री, काशी प्रसाद दीक्षित आदि ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर हनुमान जी महाराज को प्रसाद रोट चढ़ाया गया। इसके बाद नगर के मां बाघविराजन धाम मंदिर, रामलला मंदिर, धनुषधारी मंदिर सहित 11 मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया गया। इस दौरान कन्याओं सहित अन्य भक्त जनों को प्रसाद का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम नगर वासियों के सहयोग से संपन्न कराया गया, साथ ही ईश्वर से नगर क्षेत्र जनपद प्रदेश भारत देश सहित संपूर्ण विश्व में शांति तथा कोरोना वायरस का समूल नाश करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।