चित्रकूट । हल्की बारिश हुई और रामघाट स्थित मंदाकिनी नदी में नाले का टनों मलबा मंदाकिनी में जा पहुंचा । जिसने भी मलबे को नदी में गिरते देखा आह निकल गई । लोगो ने नगर पालिका को जमकर लानत मलानत भेजी।अधिकारी इसी नाले के टैप होने की झूंठी सूचनाएं सीएम पोर्टल पर भी दे चुके हैं ।
बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को हल्की बारिश हुई और रामघाट में नाले से टनों मलबा, प्लास्टिक और गंदगी मंदाकिनी में पहुंच गई l रामघाट में दिव्यांगों के लिए बनाए गए रैम्प के ठीक बगल में यह नाला गिर रहा है । बारिश से नाले का मलबा नदी में आ गया । कई बार इस नाले की शिकायत हुई लेकिन हर बार अधिकारियों ने लिखकर दे दिया कि नाला टैप है और उनकी जिम्मेदारी पूरी । यहां तक कि सीएम पोर्टल में भी झूंठी सूचना भेजी गई । दुर्भाग्य इस बात का है कि नाला दिव्यांगों के रैम्प के ठीक बगल में गिरता है और नाले की गंदगी में ही वह डुबकी लगाने पर विवश होते हैं । बुधवार को मंदाकिनी में गिरे इस मलबे की सिंचाई विभाग की नावों में लगी टीम ने सफाई की । इस नाले को जब तक पूरी तरह बंद नहीं किया जाता समस्या बनी रहेगी । महंत दिव्यजीवन दास, महंत सत्य प्रकाश दास, बूड़े हनुमान मंदिर के पुजारी रामजीदास, मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी समेंत सैकड़ों लोगों ने नाले को पूरी टैप करने की मांग की है ।