गोसाईगंज, अयोध्या। हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से ट्रैक्टर जला। गोसाईगंज थाना क्षेत्र रामापुर शेखपुरा गांव में दीनबंधु दीनानाथ जायसवाल पुत्र स्वः बच्चू लाल जायसवाल अपने मिनी राइस मिल व आटा चक्की के बगल अपने जमीन में 10 दिन पहले एक नया ट्रैक्टर खरीदा था जिसे अपने चक्की के बगल में खड़ा किया था। लगभग 20 फुट के ऊपर से निकली 11000 बोल्ट हाईटेंशन लाइन का तार बुधवार सुबह लगभग 6:45 पर अचानक टूट कर गिरने से जायसवाल का नया(ए.सी ई.डी.आई 6565) के ट्रैक्टर पर जा गिरा । जिससे ट्रैक्टर का अगला दोनों पहिया अचानक जलने लगा । जिसको देखकर गांव में हल्ला मच गया सभी ग्रामीण के घर मालिक चक्की की ओर दौड़े तब तक के इस बीच ग्रामीणों ने बिजली घर पर फोन किया तब जाकर बिजली बंद हुई। ग्रामीणों ने बताया कि तारों को और ऊपर लगभग 60 फीट लेकर इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग के जेई से कर चुके लेकिन किसी ने भी तार ऊपर कराने की जहमत नहीं उठाई । किसी दिन एक बहुत बड़ा हादसा हो जाएगा तब बिजली विभाग का आंख खुलेगा वही लोग कहते हैं।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ के साथ दिनेश जायसवाल की रिपोर्ट