हाईवोल्टेज ड्रामा मामले में पुलिस कमिश्नर ने टीम को दिया इनाम

29

हाल ही में लखनऊ जिले में एक लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया था। जिसमे इंस्पेक्टर द्वारा कागज मांगने पर ड्राइविंग सीट संभाले युवती ने अपने तेवर कड़े करते हुए एक्सीलेटर और तेजी से दबा दिया। गाड़ी के कागज पुलिस के सामने फेंक दिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहते हुए रोना शुरू कार दिया। इन सबके दौरान इंस्पेक्टर गौतमपल्ली और एक दारोगा धैर्य रखते हुए युवती को कंट्रोल करने की कोशिश में लगे थे, जिसके चलते कमिश्नर ने उन्हें इनाम देने की घोषणा की है।

ये था मामला

बुधवार दोपहर 1090 चौराहे से कालीदास चौराहे की ओर एक कार जा रही थी। कार युवती चला रही थी, जबकि उसके बगल में एक महिला और पीछे की सीट पर एक युवती और बैठी थी। पुलिस ने 1090 चौराहे पर कार को रोकना चाहा तो वह भाग निकली। संदेश प्रसारित होने पर जियामऊ कट के पास पुलिस ने कार को रोका। इसके बाद पुलिस से अभद्रता करते हुए युवती ने कार के कागज अशोभनीय तरीके से बाहर फेंक दिए।

कार गरिमा जग्गी के नाम है, जबकि उसे डॉ. दिशा जग्गी चला रही थीं। डॉ. दिशा की मां भाजपा नेता हैं, जबकि पिता अवकाशप्राप्त कर्नल। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लड़की तमाशा कर रही है, कागज को सड़क पर फेंक रही है और जोर-जोर से चिल्ला रही है और सड़क पर ही बैठकर रोने लगती है।

पुलिस कमिश्नर ने किया ईनाम देने का ऐलान

1090 चौराहे के पास जिस युवती ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की वह रिटायर्ड कर्नल आर. मल्होत्रा के परिवार से है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने धैर्य रखने पर इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सत्यप्रकाश व दारोगा राजेश सरोज को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। 

Click