डलमऊ रायबरेली – डलमऊ विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के सामने नजर आई है प्रयागराज रोड के किनारे बनी एलटी रोड लाइन के तार पटरियों को छू रहे है इतना ही नही बिजली के तार कहीं पर पेड़ के सहारे लटकती दिखाई देते हैं तो कहीं पर जमीन को छू रहे आसपास के निवासी वहीं सड़क किनारे बकरी गाय भैंस आदि जानवरों को चराने आते हैं इतना ही नहीं पास में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल भी है जिससे स्कूली बच्चों का भी आना-जाना रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन विद्युत विभाग को अपनी यह कमी नजर नहीं आती प्रयागराज से कानपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग इतना बिजी रहता है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है लेकिन विद्युत विभाग की नजर इन लटकते तारों की तरफ नहीं जा रही है कि इसको सही कराए इसी के चलते बिजली कभी-कभी गुल रहती है जिससे गांव वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने कई बार इस समस्या की शिकायत विद्युत कर्मियों से की लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं किया गया।
रिपोर्ट- विमल मौर्य
हादसे को दावत दे रहा विद्युत विभाग
Click