हिंदूवादी नेता ने मस्जिद से लाउडस्पीकर को लेकर कौन सा दे दिया बड़ा बयान

857

रायबरेली-उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही हिंदू युवा वाहिनी और हिंदूवादी नेताओं ने फिर से मुखर होकर आवाज उठानी शुरू कर दी है विवादों में रहने वाले रायबरेली के हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए अब चेतावनी दे डाली है।

यह वही जितेंद्र सिंह हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के ऊपर रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में स्याही फेंक दी थी उसके बाद वर्तमान में हुए विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के 1 ब्लॉक प्रमुख को सिर्फ इसलिए धमकी दी क्योंकि उसने समाजवादी पार्टी का प्रचार करना शुरू कर दिया था जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था।

जितेंद्र सिंह का साफ कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है जिसका पालन सभी को करना होगा उन्होंने लाउडस्पीकर हटाए जाने की धमकी दिए जाने पर सफाई देते हुए कहा कि सुबह 4:00 बजने वाले लोड स्पीकर से लोगों की नींद खराब होती है और ध्वनि प्रदूषण फैलता है जिसे बंद करना चाहिए इस मामले में सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर उनको धमकी भी मिलनी शुरू हो गई है।

इस पूरे प्रकरण में प्रशासन ने भी अपनी चुप्पी साध रखी है अभी तक प्रशासन को कोई भी सूचना नहीं मिली है फिलहाल जिस तरह से जितेंद्र सिंह जैसे नेता अपनी कट्टर छवि के लिए प्रसिद्ध है उससे आए दिन वो चर्चा में बने रहते है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click