हिन्दू महासभा ने मुनिराज को पदोन्नति पर बधाई देकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

18

रायबरेली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज को पदोन्नत होकर डी आई जी पद पर पदोन्नत होने पर उनसे मिलकर उन्हें पदोन्नत होने पर उन्हे शुभकामनाएं दी।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मुनिराज को पुष्पगुच्छ प्रदान किया। जिला अयोध्या के अध्यक्ष रामधन निषाद प्रधान ने उन्हे अंगवस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर हिन्दू महासभा के पूर्व जिला संगठन मंत्री हेमंत निषाद भी उपस्थित रहे।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि मुनिराज को शुभकामनाएं देने के बाद हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान समिति के राष्ट्रीय संयोजक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने हेतु संपूर्ण भारत वर्ष में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में अयोध्या जनपद के जिला न्यायालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

बी एन तिवारी के अनुसार जिला न्यायालय में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश कौशल और उत्तर प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र के मार्गदर्शन में अधिवक्ता समाज ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का भव्य अभिनंदन करते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया और हस्ताक्षर अभियान पुस्तिका में अपने हस्ताक्षर कर हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु अपना समर्थन दिया।

जारी बयान के अनुसार अधिवक्ता मनीष त्रिपाठी , अधिवक्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह , अधिवक्ता राजीव पांडे , अधिवक्ता अमर नाथ अग्रवाल , अधिवक्ता प्रभात कुमार सिंह , अधिवक्ता विनोद कुमार निषाद , अधिवक्ता कप्तान सिंह , अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह , अधिवक्ता देवमणि पांडेय , अधिवक्ता शशांक द्विवेदी , अधिवक्ता दीपक यादव , अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव , अधिवक्ता विश्वनाथ तिवारी , अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी , अधिवक्ता रत्नेश कुमार श्रीवास्तव , अधिवक्ता के के सिंह , अशोक बेदी सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपने हस्ताक्षर कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अधिवक्ता समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज के समर्थन से भारत सरकार को भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर विवश होना पड़ेगा।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click