हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 – सुंदरनगर विधानसभा से भाजपा विजयी

48
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 - सुंदरनगर विधानसभा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 – सुंदरनगर विधानसभा सीट से भाजपा विजयी

हिमाचल विधानसभा चुनाव में सुंदरनगर सीट से बीजेपी के राकेश कुमार को जीत हासिल हुई है। सुंदरनगर विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस और आप के साथ ही कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुंदरवन सीट से बीजेपी के राकेश कुमार के मुकाबले कांग्रेस के सोहन लाल किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की पूजा वर्मा चुनाव मैदान में उतर कर चुनाव को रोचक बना दिया है।

बीजेपी ने सुंदरनगर सीट से राकेश कुमार को मैदान में उतारा है। हालांकिपूर्व मंत्री रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर ने भी बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है। जिससे बीजेपी को मुश्किल हो रही है। वहीं, कांग्रेस ने सीट पर सोहनलाल ठाकुर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने सुंदरनगर सीट से पूजा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से राकेश कुमार ने कांग्रेसी कैंडीडेट सोहन लाल को 9,263 वोटों के अंतर से हराया था। बीजेपी उम्मीदवार को 32,545 मत मले थे, जो कुल पड़े वोटों का 56.84 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सोहन लाल को 23,282 वोट मिले थे। जो कुल पड़े मतों का 40.66 प्रतिशत रहा।

सुंररवन विधानसभा सीट पर वर्ष 2012 में हुए चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के सोहन लाल विजयी घोषित हुए थे। सोहन लाल को 24,258 मत मिले थे, जो कुल हुए मतदान का 46.12 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार रूप सिंह को 15,268 वोट मिले थे। जो कुल पड़े मत का 29.03 प्रतिशत था।

आंकड़े की बात करें तो साल 1951 में कांग्रेस के बलदेव चंद को जीत मिली थी, जबकि 1967 में लक्ष्मी दत्त शर्मा ने जीत हासिल की। उसके बाद 1972 में भारतीय जन संघ के गंगा सिंह को जीत मिली और फिर 1977 में जनता पार्टी से लड़कर वे जीते। 1982 से लेकर 1990 तक बीजेपी के रूप सिंह ने चुनाव जीता। वहीं 1993 में कांग्रेस के शेर सिंह को विधानसभा चुनाव में जीत मिली। 1998 में हुए विधानसभा चुनाव में रूप सिंह एक बार फिर से बीजेपी से जीते और विधायक बने। हालांकि, 2003 में कांग्रेस के सोहन लाल ठाकुर ने जीत दर्ज की।

अब सुंदरनगर के उम्मीदवारों की ताक़त पर एक नज़र डालते हैं।

सुंदरनगर के उम्मीदवारों की ताक़त पर एक नज़र

 

बीजेपी से राकेश कुमार मैदान में

बीजेपी के सिटिंग विधायक हैं राकेश

पार्टी और सरकार में अच्छी पकड़

इलाके में लोकप्रिय हैं राकेश कुमार

 

कांग्रेस प्रत्याशी सोहनलाल

एमएलए रह चुके हैं सोहन लाल

कई चुनाव लड़ने का तजुर्बा

क्षेत्रीय जनता में लोकप्रिय

 

आम आदमी पार्टी कैंडिडेट पूजा वर्मा

31 साल की पूजा जुझारू नेता

सामाजिक कार्यों से रखती हैं सरोकार

अब नज़र डालते हैं कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों पर … इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 83,690 है। जिनमें पुरुष वोटरों की तादाद 42,272 है। वहीं महिला वोटरोंकी संख्या 41,417 है। साथ ही एक ट्रांसजेंडर मतदाता भी है।

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटरों पर एक नज़र

कुल मतदाता – 83,690

पुरुष मतदाता – 42,272

महिला वोटर – 41,417

ट्रांसजेंडर – 1

समुद्र तल से 1,174 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, सुंदरनगर छायादार पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है। सुखदेव वटिका यहां एक सुंदर बगीचा है। यहाँ एशिया की सबसे बड़ी हाइडल परियोजना – व्यास-सतलुज हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का भी घर है। इसी हाइडिल प्रोजेक्ट की वजह से सुंदरनगर को अभूतपूर्व समृद्धि मिली है।

Click