होमगार्ड ने महिला दारोगा पर लगाए कई गम्भीर आरोप

34

रायबरेली। डलमऊ कोतवाली में तैनात महिला दरोगा पर एक होमगार्ड ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं पीड़ित होमगार्ड को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी गई है।

पीड़ित होमगार्ड के द्वारा इस मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी से की गई है पूरे कुंजन चांदपुर लोग निवासी होमगार्ड लाल बहादुर का आरोप है कि डलमऊ कोतवाली में तैनात महिला दरोगा अर्चना यादव के द्वारा उन्हें थाने पर बुलाकर गाली गलौज की गई कुछ नामचीन लोगों के कहने पर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है।

यही नहीं होमगार्ड का दावा है कि महिला दरोगा के संरक्षण में आए दिन अवैध खनन एवं अवैध कटान कराया जा रहा है जिस पर कुछ दबंग लोग हावी रहते हैं सोमवार को होमगार्ड्स लाल बहादुर के द्वारा डलमऊ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।

क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक कुमार सिंह से जानकारी लेने पर बताया कि मामले की जानकारी प्रात हुई है जांच की जा रही है। 

  • विमल मौर्य
Click