होली के विवाद ने बढ़ा दी मुश्किलें

32

मामला कोतवाली मांधाता के 2 गांव के बीच का।
ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ मांधाता क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर परौआ एवं सैनपुर का मामला है होली के एक दिन पहले सैनपुर गांव की बाजार में एक युवक को यादव बस्ती के युवाओं द्वारा मारा पीटा गया
उसी बात से खुन्नस खाए युवाओं ने यादव परिवार के बच्चे अपने रिश्तेदार को छोड़ने मऊआइमा जा रहे थे कि रास्ते में यूनुस के घर के आगे रामपुर गांव में मुस्लिम परिवार के बच्चों ने उन बच्चों को मारा पीटा इस बात की जानकारी जब भैंस पुर के यादव लोगों को हुई तो वह लोग 4 या 5 मोटरसाइकिल से रामपुर परौवा पहुंच गए
जिसमें बैसपुर के यादव लोग आए और पहुंचकर उलाहना देने गए

यह बात मुस्लिम पक्ष के लोगों को नागवार लगी और धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा मुस्लिम पक्ष के लोगों का आरोप है कि वह लोग बहन बेटियों को गंदी गंदी गालियां अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया इतना देखकर मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद यूनुस व मोहम्मद रफी के एवं आसपास के हुजूर भी युवाओं महिलाओं बहन बेटियों ने मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते बात बिगड़ गई इस बात की जानकारी जब स्थानीय पुलिस प्रशासन को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर यादव पक्ष की मोटरसाइकिल है जो तोड़ी गई थी युवकों को बुरी तरह मारा-पीटा गया था उनका मेडिकल मुआयना करा कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैस पुर गांव में आईटीबीपी के जवानों सहित फ्लैग मार्च किया गया है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधाता के डॉक्टर सुरेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 6 लोगों को चोट लगी है जिसमें से 3 लोगों को इलाज हेतु रेफर किया गया है
दूसरे दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस कार्यवाही कर रही है और मामले की तह तक जाकर तहकीकात कर रही है मांधाता कोतवाल उदयवीर सिंह ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मामले पर पैनी नजर रखी जा रही है अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

Click