1 लाख 8 हजार रुपया पाकर दोना-पत्तल व्यापारी खुश, सीओ कोंच ने सौंपे रुपये

18

रिपोर्ट- महेन्द्र कुमार गौतम

जालौन। कोंच में मंगलवार को रास्ते में कोंच के एक दोना पत्तल व्यापारी के 1 लाख 8 हजार रुपये गली में गिर गए थे। यह रुपये बजरिया निवासी कपिल शुक्ला के भतीजे बैभव शुक्ला को मिले। जिसके बाद इस बच्चे के घर वालों ने इस रकम को पुलिस को सौपने का निर्णय लिया। इस दरम्यान जब पैसे मिले थे तभी वहां से निकल रहे पीआरडी जवान उमेशचन्द्र परिहार को भी बच्चे में इन प्रकरण से अवगत कराया था। जिन्होंने भी इस रकम को पुलिस के पास जमा करने की बात कही थी। मामले में इस प्रकरण की जानकारी कपिल शुक्ला ने अपने सहयोगी ग्राम प्रधान कुदरा किशोर सिंह(किंग साहव), समाजसेवी राज गुर्जर (राणा जू), योगेन्द्र सिंह (योगी) के साथ जाकर सीओ कोंच राजीव प्रताप सिंह को दी गई। जिसके बाद आज इन रुपयों के असली हकदार दोना पत्तल व्यापारी पटेल नगर निवासी हरिश्चन्द्र अग्रवाल आये और उन्होंने सीओ कोंच से बात कर यह रुपए गिरे जाने की बात कही। सीओ ने इस प्रकरण में उनसे पूंछतांछ कर उन्हें यह रुपये सौप दिए। इन दौरान सीओ कोंच राजीव प्रताप सिंह जी ने नन्हे बालक बैभव शुक्ला व पीआरडी के जवान उमेशचन्द्र परिहार को अपनी तरफ से 1000रु. प्रोत्साहन राशि दी और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना को।

Click