100 मीटर में अनीश , 800 मीटर दौड़ में सूरज ने जीती

34

चरखारी में त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का थानाध्यक्ष ने किया शुभारंभ।

महोबा , जिले के चरखारी के संत जेंम्स इंटर कॉलेज के वार्षिक त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ थानाध्यक्ष चरखारी गणेश कुमार द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न ग्रुपों के बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया गया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक के डी गोस्वामी द्वारा मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चरखारी का माल्यार्पण एवं संस्था प्रमुख फादर नींबू थॉमस ने मुख्य अतिथि को शॉल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया, इसके उपरांत बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रारंभ में पूर्व चैंपियन छात्र द्वारा प्रतियोगिता मसाल को लेकर खेल मैदान का दौड़ लगाकर मसाल को खेल मैदान में स्थापित किया गया, मशाल स्थापित होने के बाद वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का खेल शिक्षक मुख्तार अहमद के निर्देशन में संपन्न कराया गया। आज मुख्यत: दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया, प्रतियोगिताओं में सभी आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया, रेड, ब्लू, येलो आदि विभिन्न रंगों के ग्रुपों के बच्चे अपने-अपने रंग की टी-शर्ट पहन कर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं, दौड़ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आज 100 मीटर की दौड़ में अनीश प्रथम प्रकाश द्वितीय और अरमान ने तीसरा स्थान अर्जित किया इसी प्रकार 800 मीटर में सूरज योगेंद्र जयप्रकाश ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहकर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया, कार्यक्रम में विवेक गुप्ता मोहनलाल द्विवेदी ऋतुराज सेंगर बृजेश तिवारी राजकुमार गुरुदत्त अकरम स्टीफन कर कृष्ण कुमार, विवेक तिवारी, प्रखर , अर्चना द्विवेदी, कांति द्विवेदी , कल्याणी , सिंगर सबिया , लुबना सैन , संगीता , सजल , राजकुमारी आदि विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click