14वां महाकाल का महाजागरण संपन्न

11

सोमवार को पंच मूर्तियों का हुवा स्थापना, गुरुवार को हुआ विसर्जन,
कार्यक्रम के दौरान हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
भरतकुंड/बीकापुर । नगर पंचायत बीकापुर के कस्बे में प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा महाकाल का महा जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी स्थापना सोमवार 28 फरवरी को हुआ जिसके तहत 5 मूर्तियों का स्थापना किया गया तत्पश्चात 1 मार्च को भंडारा एवं 2 मार्च को भगवान शंकर की बारात निकाली और भगवान शंकर जी का माता गौरा पार्वती के साथ विवाह संपन्न हुआ जिसके बाद 501 दीपों की आरती तथा झांकी निकाली गई। उसके बाद सायं काल महाकाल का जागरण कार्यक्रम हुआ। तथा गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद पंचमूर्तियों को नंदीग्राम भरतपुर स्थित सरोवर में विसर्जित किया गया। कार्यक्रम बीते 2009 से अनावरत 14वें साल भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वदेव का कसौधन, रामानंद कसौधन, सभासद विनोद पांडेय उर्फ विनय, विजय गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, ज्ञान प्रकाश मोदनवाल, अंकित कसौधान, विजय कसौधान, बजरंगी गुप्ता, दीपक मोदनवाल उर्फ कल्लू, मुन्ना मोदनवाल, विकास मोदनवाल, शिवम मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, विशाल कसौधन सहित नगर पंचायत बीकापुर के तमाम व्यापारी वर्ग के लोग शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक बीकापुर मणिशंकर तिवारी, उपनिरीक्षक दिवाकर यादव, उप निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, महिला उपनरीक्षक पूजा राज, आरक्षी विक्रम सिंह मनोज पांडे सौरव सरोज दिनेश कुमार पाल रमेश कुमार गजेंद्र सिंह नितेश यादव सचिन सिंह समेत पुलिसकर्मी झांसी की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे।

Click