155 वीं जयंती पर बच्चों ने राष्ट्रपिता को याद करके लिया स्वच्छता का संकल्प

16

सरल और संस्कारवान बनना ही शास्त्री जी व बापू को असली श्रद्धासुमन–डी. एन. तिवारी

पनवाड़ी/महोबा , आज पूरा देश दो अक्टूबर को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती मना रहा है, राष्ट्रीय पर्व पर सबसे अधिक उत्सुकता विद्यार्थियों में देखने को मिलती है, ऐसे में महापुरुषों की चरित्र गाथा का सबसे अधिक प्रभाव विद्यार्थियों के मन पर पड़ता है, राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्य डी एन तिवारी द्वारा विद्यार्थियों से स्वच्छता के क्रियाकलाप कराए गए और हर दिन स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया, विद्यालय के प्रबंधक रामप्रकाश राजपूत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी गई, इसके बाद मंच संचालक मनीष द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम की धुन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई, बताते चलें कि कस्बे के छक्कीलाल इंटर कॉलेज में गांधी जयंती पर पोस्टर, निबंध, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थीं, जिनमें  कु मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य डी एन तिवारी ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी खुद को सरल और संस्कारवान बनाकर लाल बहादुर शास्त्री जी व बापू को असली श्रद्धा सुमन अर्पित करें, बापू और शास्त्री जी के जीवन से जुड़ी महान घटनाओं को बताने के लिए एक दिवस पर्याप्त नहीं है उन्होंने कहा इनके बारे में विद्यार्थी हर दिन अपने अध्यापको से थोड़ा थोड़ा जानते रहें और उसे अपने जीवन में भी उतारते रहें, महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के क्रम में शिक्षक मैयादीन,विनोद,धीरेंद्र,कालीचरन,कैलाश,जयप्रकास,आसेंद, मनीष,कमल,शिक्षिका रुचि आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click