16 जोड़ों ने दांपत्य जीवन को साथ निभाने की ली कसम

71

जैतपुर ,वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ।
कस्बा जैतपुर के ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन क्षेत्र पंचायत द्वारा किया गया शादी में 16 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ दांपत्य जीवन साथ निभाने की शपथ ली और सम्मेलन में हजारों लोग दांपत्य जीवन के साक्षी बने सभी जोड़ों को सुख में जीवन व्यतीत करने का शुभाशीष दिया जोड़ों में प्रीति देवेंद्र कुमार, भारती शंकर सिंह,चंदा सचिन,दीपा विनोद,संध्या पंकज,मेवा नंदराम,कमलेश सुमित कुमार सहित 16 जोड़ों ने सात फेरे लगाए इस मौके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया तथा कहा गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गरीबों की बेटियों की शादी की चिंता है प्रदेश में दहेज रहित शादियां सामूहिक विवाह में की जा रही हैं शादी से दहेज प्रथा जैसी कुरीति से बचाया जा रहा है तथा गरीब परिवार आर्थिक संकट से भी बच रहा है. ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस मौके पर उमाशंकर मिश्रा,ब्लाक प्रमुख संदीप राजपूत, मंडल अध्यक्ष अजनर सुरेंद्र राजपूत, भाजपा नेता महेंद्र द्विवेदी, शशि भूषण रिछारिया, विपिन तिवारी, राम भरोसी रैकवार,अनिल शर्मा, महेंद्र राजपूत,प्रवेंद्र अग्रवाल,पवन राजपूत, राजेश राजपूत, दिनेश गोस्वामी,अरुण मिश्रा,प्रिंस खटीक, खंड विकास अधिकारी मूलचंद्र सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व ब्लॉक कर्मचारी ग्राम प्रधान मौजूद रहे। मंच कार्यक्रम का संचालन पीo डीo पटेरिया द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click