महोबा , पनवाडी थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी विश्वनाथ पुत्र लालजू अहिरवार द्वारा अपने नाती अमित कुमार पुत्र सिद्धगोपाल उम्र 16 वर्ष की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला रेतकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में 10 दिसंबर को तहरीर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में तथा सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व हर्षिता गंगवार क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन करते हुए सक्रिय किया गया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक थाना पनवाड़ी अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि 10 दिसम्बर 2023 को जिन व्यक्तियों द्वारा अमित कुमार की हत्या की गयी थी वे सभी महुआ कुलपहाड रोड तिराहे पर एकत्रित होकर कहीं भागने की फिराक में है। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचकर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त किये गये एक आला कत्ल चाकू व एक मोबाइल जिससे इन्सटाग्राम कॉल के माध्यम से वादी के नाति को बेर खाने के बहाने खेत पर बुलाया गया था। जिसके घटना में प्रयुक्त किये जाने के पर्याप्त साक्ष्य संकलन कर बरामद किया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्तों में मुकेश श्रीवास पुत्र स्व० अवध श्रीवास उम्र 22 वर्ष, धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र हलकुट्टा राजपूत उम्र 25 वर्ष, अक्षय यादव पुत्र स्व० श्याम करन यादव उम्र 17 वर्ष, गोलू उर्फ नितिन साहू पुत्र अरविन्द साहू उम्र 17 वर्ष, हिमांशू यादव पुत्र प्रेमनारायण यादव उम्र 17 वर्ष के विरूद्ध मुकदमा उपरोक्त में बढोत्तरी कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
16 वर्षीय किशोर की गला रेतकर की गई हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार
Click