18 ब्लॉकों में 2480 मतदाता तय करेंगे अपना एमएलसी

151

रायबरेली:यूपी की 27 विधान परिषद सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। रायबरेली स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट पर भी सुबह आठ बजे से वोट डाले जा रहे हैं। रायबरेली विधान परिषद सीट के लिए 2480 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए रायबरेली जिले में 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रायबरेली मे राही ब्लाक पर मतदाताओं ने अपने पसंद के प्रत्याशियों को वोट दिया है।
इस दौरान एमएलसी चुनाव में मतदान केन्द्रों पर महिला पुलिस कर्मी के साथ ही सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है। हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। शाम चार बजे तक मतदान संपन्न होने के बाद बैलेट बाक्स आईटीआई गोरा बाजार में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखे जाएंगे। जिसके बाद 12 अप्रैल को मत पत्रों की गिनती होगी। गौरतलब है कि विधान परिषद सीट पर कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन इस सीट पर मुख्य मुकाबला वर्तमान एमएलसी और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह यादव के बीच ही है। जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कौशल और वीरेंद्र सिंह पहले ही बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन दे चुके है। इस दौरान मत डालने आये प्रत्याशियों ने कहा कि वह अपनी मर्ज़ी से वोट डाल रहे हैं। उनके ऊपर न तो किसी प्रकार का दबाव है और न ही उन्हें कोई लालच दी गई है। वहीं सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click