21000 दीपक से जगमग हुए गंगा घाट

21

भव्य आयोजन से राम मय हुआ डलमऊ ,
राम झांकी की आरती व गंगा आरती में शामिल हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह,
डलमऊ रायबरेली – भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर डलमऊ में भव्य आयोजन किया गया राम की आरती एवं गंगा आरती के बाद भव्य दीपोत्सव से गंगा घाट जगमग हो गई सुंदर झालरों से डलमऊ के घंटे को सजाया गया सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डलमऊ के वीआईपी घाट से लेकर सिवाला घाट पथवारी घाट पर 21000 दीपक जलाए गए सुबह से ही डलमऊ तहसील क्षेत्र में राम भक्तों के द्वारा भारी लव लश्कर के साथ राम दरबार की भव्य झांकी निकाली गई ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर राम भक्तों ने राम के जयकारों के साथ झांकी निकाली जिस पर राम लक्ष्मण और हनुमान की झांकियां सजाई गई जगह-जगह पर सजी हुई मनमोहक झांकी एवं भंडारों से कस्बा राम मय हो गया शाम होते ही डलमऊ के वीआईपी घाट पर पहुंचे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड ने राम दरबार की आरती के साथ गंगा आरती किया और भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सुबह से ही स्वास्थ्य शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार विभाग की महिला कर्मचारियों के द्वारा मनमोहक झांकी तैयार की गई एवं दीप जलाए गए तहसील प्रशासन एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों से लेकर श्रद्धालु लगे रहे इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त का और अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा तहसीलदार ध्रुव नारायण सहित बड़ी संख्या में कस्बा वासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click