307 के अपराधी को ऑटो से लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

10

रिपोर्ट – सोनू

मेरठ।हमारे देश में अक्सर पुलिस पर सवाल उठाए जाते हैं और उनकी सार्थक वजह भी होती है लेकिन क्या हर बार पुलिस वालों की गलती होती है… हर बार उनकी गलती होती है जिन्हें हम जिम्मेदार ठहरा देते हैं… इन तमाम सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट पर मिल जायगे।

दरअसल ये तस्वीर मेरठ की है जहां पर 2 पुलिसकर्मी 307 के एक अपराधी को ऑटो में कोर्ट से जेल लेकर जा रहे थे..लेकिन तभी अचानक उनका ऑटो थाना सिविल लाइन क्षेत्र के शर्मा नगर में खराब हुआ और वह रास्ते में लगभग आधे घंटे तक खड़े रहे अब सवाल यह उठाता है कि 307 के अपराधी को ऑटो में ले जाने का क्या मतलब था या फिर इन पुलिसकर्मियों पर अपने अधिकारियों का दवाब था।

सवाल यह भी उठता है कि अगर ये 307 का आरोपी भी बदमाश बद्दू की तरह ऑटो से भाग जाताऔर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे देता तो इसका जिम्मेदार कौन होता ।जब हमारे संवाददाता सोनू ने उन पुलिसकर्मियों से बात की जो 307 के आरोपी को अपने साथ ऑटो में लेकर जा रहे थे। तो वह पुलिसकर्मी हमारे संवाददाता से बोलने से बचते नजर आए।बताया जाता है कि पुलिस को हाईटेक करने के दावे भी किए जा रहे हैं ।और जमीन पर काम भी हो रहा है लेकिन इस तरह बड़े अपराधियों को कोर्ट ले जाने का इंतजाम अगर ऑटो से हो रहा है तो फिर पुलिस को हाईटेक करने का कोई मतलब नहीं…

Click