5 मुद्दों को प्रमुखता से निपटाएंगे नवनिर्वाचित भरुआ सुमेरपुर अध्यक्ष

71

भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बे के नवनिर्वाचित नगर पंचायत भरुआ सुमेरपुर अध्यक्ष शपथ ग्रहण के उपरांत प्रमुखता से पेयजल, सफाई, हाउस टैक्स, विवादित जमीनों, जलभराव की समस्याओं को दूर करने के प्रयास करेंगे।

सोमवार को दैनिक जागरण के साथ हुई वार्ता के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे धीरू ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हाउस टैक्स लगाने में जमकर मनमानी हुई है।

कस्बा वासी अनाप-शनाप टैक्स लगने से परेशान हैं। इसको प्रमुखता के साथ निपटाया जाएगा। पूरा कस्बा गंदगी से पटा हुआ है। सफाई कर्मियों की टीम बनाकर वार्ड वार विशेष अभियान चलाकर कस्बे को गंदगी मुक्त किया जाएगा। कई वार्डों में पेयजल का वर्ष पर्यंत संकट रहता है।

ऐसे वार्डों को चिन्हित कराकर पेयजल समस्या का स्थाई समाधान कराएंगे। कस्बे के अन्दर जमीनी विवादों की भरमार है। उनका प्रयास होगा कि यह विवाद आपसी सुलह समझौते के तहत खत्म कराएं जाये।

कस्बे के वार्ड संख्या 18, 10, 11, 3, 5 में बारिश के समय नाले का पानी घुसता है। यह समस्या सरकारी बंधी का पानी बस्ती में आने के कारण खड़ी होती है। लिहाजा वह सिंचाई विभाग महोबा के अधिकारियों से वार्ता करके बंधी का पानी बंधी में ही रुकने का इंतजाम करायेगे, ताकि बारिश में बाढ़ की समस्या न खड़ी हो सके‌।

  • एमडी प्रजापति
Click