संदीप रिछारिया ( सीनियर एडीटर)
चित्रकूट । नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा 22 फरवरी से चित्रकूट में चल रहे सात दिवसीय युवाओं के साहसिक शिविर का समापन दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ में किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ और स्वच्छ भारत मिशन में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पित किया गया।
समापन अवसर पर अतिथि के रूप में दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डॉ अशोक पांडे, उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी एवं नेहरू युवा केंद्र सतना की जिला युवा समन्वयक वीर दीप कौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ अशोक पांडे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र के पास बड़ी जवाबदेही है, वह युवाओं को तपाकर कुंदन बनाता है। देश का युवा राष्ट्र निर्माण हेतु अपना कर्तव्य निभाएं। देश के युवाओं को अपनी मातृभूमि, अपनी संस्कृति और अपने राष्ट्र पर गर्व महसूस होगा तभी देश उन्नति कर पाएगा।
संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि युवा समूह गंगा के समान है जो बरसात में सारी गंदगी को साफ कर शेष सीजन के लिए स्थल को पवित्र और स्वच्छ कर देता है उसी तरह युवाओं को इस साहसिक शिविर से सीख लेकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का काम करना चाहिए। इसके लिए उन्हें चित्रकूट की तपोभूमि से सीख और संकल्प लेकर जाना चाहिए। राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने जिस तरह समाज विकास की दिशा में जो काम एवं पहल की है उससे आप सब युवाओं को सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
जिला युवा समन्वयक वीर दीप कौर ने युवाओं को अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की नसीहत दी। ताकि एक काबिल युवा बन सकें और समाज के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करें।
7 दिन तक चले इस साहसिक से शिविर में भोपाल से आए जुनूनी युवा मंडल कठोतिया के मास्टर ट्रेनर अवंती, हरी, सुनील एवं शेखर जी के द्वारा कई खेल प्रतिभागी युवाओं को सिखाए गए एवं साहसिक गतिविधियां भी कराई। जिसमें नंबर गेम, बैलेंस द रोप, मंकी क्रोल, बकेट द बोतल, भूलजाई, टेक एंड रन एवं रैपलिंग प्रमुख रूप से रही। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के वरिष्ठ लेखापाल महेश प्रसाद द्विवेदी द्वारा किया गया। समापन के दौरान सभी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिसमें डॉ बी आर अंबेडकर युवा मंडल बारी खुर्द, सम्मान फाउंडेशन समिति, बीआर अंबेडकर मंडल रामनगर, आजाद युवा मंडल रामनगर, संग्राम युवा मंडल, दुलारी महिला मंडल चितहा की अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। इनके अलावा आकाश कुमार तिवारी, अपूर्वा सिंह, राज प्रताप साकेत, ज्ञानेंद्र सतनामी, सपना साकेत, वेदना, राजकुमार कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, विपिन साकेत, योगराज पटेल, अनुराधा सिंह, सुनीता सिंह, सिंधु खटीक, बिन्दू खटीक, प्रीति साहू, पूजा खटीक, आशीष पांडे, दुर्गा प्रसाद, अजरा फातिमा युवा मंडल एवं महिला मंडल से उपस्थित रहे।