7 वर्षीय अरहमा ने लगातार 10वां रोजा रख मांगी अमन चैन की दुआएं

42

इनपुट – दीपक राही

रायबरेली – जिले में कोरोना महामारी वायरस के संक्रमण की जद में एक प्रतिस्ठित डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां जिले में हलचल मची हुई है । वहीं रमजान के पर्व में इस लाक डाऊन के मायनों से अंजान 7 वर्ष की एक अबोध बच्ची अरहमा काशिफ रोजा रखकर जनपद को एक पैगाम दे रही है । बताते चलें कि शहर अन्दरून किला दायरे की मस्जिद के समीप रहने वाले मो०काशिफ की पुत्री अरहमा कासिफ एलपीएस में कक्षा 2 की छात्रा है । उसने लगातार 10वां रोजा रखकर देश में अमन और सुकून के साथ कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या से मुक्ति की दुआएं मांगी । इतनी छोटी सी उम्र में रोज़ा रहने की जानकारी पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रवण कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक समन्यवयक सुनील यादव ने बिटिया के जज्बे की सराहना करते हुए सर्वधर्म का सम्मान करते हुए महामारी से चल रही लड़ाई में सहयोग करते हुए शोशल डिस्टेंशिंग बनाये रख कर सभी आवश्यक कार्य किये जाने की अपील की । बच्ची के इस सराहनीय कदम की समाजसेवी रमेशचंद्र, धर्मेंद्र भास्कर, डॉ पुष्पक यादव, फ़िरदौस नाज़िया, ओएल स्टोर कर्मी सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने खूब दुआएं करते हुए हौसला अफ़ज़ाई की।

Click