जगह-जगह विद्यालय में तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों मे 75वे गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई दी भारी ठंड में भी छोटे-छोटे बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते दिखाई दिए वही टूडेज कान्वेंट व एम आर डी इंटरनेशनल कॉलेज में भीछोटे-छोटे बच्चों ने डांस वा गायन प्रस्तुत किया टूडेज कॉन्वेंट के प्रबंधक नवीन कसौधन ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों ने सरस्वती मां के गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद अरौनी यादव ने झंडा रोहन किया एम आर डी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य फिरोज ने बताया कि आज हम सभी के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है क्योंकि आज के दिन संविधान लागू हुआ था और आज इस संविधान पर देश चल रहा है किसी क्रम में बताया कि विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है आज उसी की देन है कि देश उन्हें बनाए हुए संविधानों पर चल रहा है और हम सभी लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
75वे गणतंत्र दिवस मनाया गया धूमधाम से छोटे-छोटे बच्चों ने प्रस्तुत किए संस्कृत कार्यक्रम
Click