8 जून से होंगे भगवान के दर्शन, मन्दिर में व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने दिए निर्देश

18

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में जनपद चित्रकूट के मठ, मंदिरों, मस्जिदों के धर्मगुरुओं के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 8 जून से मठ, मंदिर, मस्जिद, लाज होटल आदि व्यवस्थाएं खोलने को दृष्टिगत रखते हुए आज यह आवश्यक बैठक आप लोगों के मध्य बुलाई गई है। आप सब लोग इस महामारी को देखते हुए किस तरह से जनपद में लागू कराएं ताकि समस्या न हो कहा कि शासन से आजकल में विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हो जाएंगे जिसमें प्रमुख लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा 5 लोगों से अधिक मंदिर, मस्जिदों पर लोग न रहे यह कठिन कार्य है लोगों में स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है वह 5 लोग भी 2 गज की दूरी बनाकर जाएं शहर में तीन हॉटस्पॉट है जो पूरा सील है। आप लोग किसी व्यक्ति को समझ नहीं पाएंगे कि कौन सा व्यक्ति संक्रमित है भगवान, ईश्वर व अल्लाह यह नहीं कहता कि मेरे पास आओ अपने घर से ही पूजा, अर्चन, इबादत कर सकते हैं सब को नियंत्रित करके ही चलना है। प्रशासन आपके साथ है हर जगह वॉलिंटियर्स को रखें जो प्रॉपर तरीके से माक्र्स, सैनिटाइजर तथा समय-समय पर हाथ साबुन से धोते रहें और वह लोग दर्शनार्थियों से कहें कि आप लोग 5 लोगों से ज्यादा एक बार में दर्शन करने नहीं जाएं इस महामारी को देखते हुए आप लोग सावधान रहें और लोगों को सावधान करें तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। मठ, मंदिर, मस्जिदों में बोर्ड लगा दे कि बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। इसके अलावा 10 वर्ष से कम के बच्चे व 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए मंदिर मस्जिदों में जाने के लिए पूर्णतया वर्जित है। आप लोग बहुत ही संयमित तरीके से धीरे-धीरे मठ, मंदिर व मस्जिदों को खोलें लोगों की जान से ज्यादा और कुछ नहीं है जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन कराया जाए। कहा कि लोगों की भावना से धार्मिक स्थल जुड़े हुए हैं उसमें कहीं कोई संदेह नहीं है खुलेंगे तो लोग पहुंचेंगे अवश्य लेकिन हम आपको ध्यान देने की जरूरत है हॉटस्पॉट के क्षेत्रों पर कोई भी धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसा कि आप सभी लोग इस महामारी को देखते हुए सतर्क हैं जनपद में 64 केस पाए गए हैं । शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं 8 जून से खोलने के लिए लेकिन जब आप मठ, मंदिर, मस्जिद खोलेंगे तो भीड़ आएगी उस समय आप समझ नहीं पाएंगे कौन सा व्यक्ति संक्रमित है धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 लोग से ज्यादा ना जाएं जिससे आपकी व श्रद्धालुओं का बचाव हो सके आप सभी लोग समिति का गठन कर ले जब आरती व जुमा का समय हो उसमें विशेष ध्यान दें पुलिस बल तैनात रहेगा लेकिन आप के लोग भी खड़े होकर माइक से अलाउंस भी करते रहें ताकि भीड़ ना रहे सभी लोग सतर्कता के साथ व्यवस्था बनाएं।
कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास जी ने कहा कि यह संकट का काल चल रहा है चित्रकूट भगवान राम की धर्म नगरी है इसलिए यहां पर भीड़भाड़ को देखते हुए सतर्क दृष्टि रखना बहुत आवश्यक है मंदिरों में क्षमता से अधिक लोगों को ना जाने दिया जाए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर दर्शन कराया जाए रामघाट में आरती स्थल पर बैरिकेडिंग तथा पुलिस की व्यवस्था कराएं प्रत्येक मठ मंदिर पर माक्र्स, सैनिटाइजर की व्यवस्था रहे मंदिरों पर प्रसाद न चढ़ाया जाए प्रत्येक सोमवार को मत गजेंद्र नाथ मंदिर में दर्शन के लिए ही खोला जाए वहां पर अभी जल न चढ़ाया जाए।

जामा मस्जिद के धर्मगुरु ने कहा कि जनपद में काफी केस पाए गए हैं इसे देखते हुए हम सब लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मस्जिदों में फर्ज नमाज अदा करेंगे बाकी अपने घर पर पढ़ें मेरा यही सुझाव है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, मत गजेंद्र नाथ मंदिर के पुजारी प्रदीप तिवारी, पंकज अग्रवाल, निर्मोही अखाड़ा के जमुना प्रसाद द्विवेदी, रामलीला पुरानी बाजार कर्वी श्याम गुप्ता सहित जामा मस्जिद, नूरानी, कजियाना आदि मठ मंदिरों तथा मस्जिदों के धर्मगुरुओं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Click