9 जून को होगा पसमांदा समाज का विवाह सम्मेलन

29

कुलपहाड़ (महोबा) , आल इंडिया मंसूरी समाज के वैनर तले मुस्लिम पसमांदा समाज का शादी सम्मेलन 9 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। इसके लिए सम्पर्क मोबाइल नंबर जारी करते हुए समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर लाभ उठाने की अपील की गई है।

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी आल इंडिया मंसूरी समाज का शादी सम्मेलन किए जाने को लेकर जिला इकाई की बैठक निजामी पैलेस जैतपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राका मंसूरी खरेला ने की। इस बैठक में पसमांदा मुस्लिम समाज की शादी सम्मेलन कराए जाने का प्रस्ताव पारित कर आगामी 9 जून 2024 को कराने का निर्णय लिया गया और इसे सफल बनाने के लिए सभी लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

शादी सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ करीम बख्श को बनाया गया और विशिष्ट अतिथियों में सभी पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद मंसूरी अजीज मंसूरी, अकबर मंसूरी व शरीफ मंसूरी सुगिरा को रखा गया है। इस शादी सम्मेलन के अध्यक्ष शकील मंसूरी ठेकेदार को नामित करते हुए सम्मेलन की तैयारियां शुरू करने को कहा गया। शादी सम्मेलन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बैठक के बाद से शुरू कर दी गई, जो 31 मई 2024 तक जारी रहेगी। इसके लिए उन्होंने आजाद मंसूरी व बशीर मंसूरी जेतपुर एवं बशीर अहमद निजामी कुलपहाड़ के मोबाइल नंबर क्रमशः 9559640489, 9935382372, 7388266925 पर सम्पर्क करने की बात कही है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click