भदोखर पुलिस का तुगलकी फरमान, नाबालिगों को बनाया हमसफर

229

खुलेआम मनमानी…

  • पुलिस के इस कारनामे की हर ओर हो रही चर्चा

  • पीड़ित पिता एसपी से मिल कर लगायेगा न्याय की गुहार

रिपोर्ट – सूरज यादव

रायबरेली – पुलिस के कई कारनामे आपने देखे सुने और शायद पढ़े भी होंगे । लेकिन कभी कभी वर्दी की ताकत के दुरुपयोग के ऐसे मामले प्रकाश में आते है की जिसे देख कर पुलिसिया मनमानी खुलेआम उजागर हो जाती है । ऐसा ही एक ताजा मामला भदोखर पुलिस का प्रकाश में आया है जिसमे वर्दी की ताकत का दुरुपयोग प्रेम प्रसंग में दो नाबालिकों को एक साथ हमराही की तरह रहने का तुगलकी फरमान सुना कर कानून की धज्जियां उड़ा दी । भदोखर थानेदार की दबंगई के आगे पीड़ित नाबालिग लड़की का पिता इस कदर मजबूर हो गया की लाचार और बेबस पिता की मर्जी के खिलाफ उसकी अवयस्क लड़की को एक अवयस्क किशोर के साथ पुलिस ने रहने की सहमति दे दी । बताते चलें कि भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई दो दिन तक पुलिस न्याय का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित को टहलाती रही । बाद में लड़के के परिजनों के साथ मिलीभगत करके पुलिस ने पहले तो उल्टा रौब गाॅठते हुए सुलह का दबाव बनाया । पर उनकी बात नही मानने पर पुलिस ने खुद ही एक अनोखा न्याय करते हुए दोनों नाबालिगों को एक साथ रहने की इजाजत दे दी । पीड़ित पिता ने बताया कि लगातार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस ने दो दिन बाद भी मामला दर्ज नही किया । दोनों के नाबालिग होने के बावजूद पुलिस ने लडके के साथ लडकी को रहने की इजाजत दे दी है । उसने यह भी बताया कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे । पुलिस के ऐसे कारनामो से जहाँ एक ओर पुलिस मित्र होने की धारणा पर आघात लगा है वही ग्रामीणो का भरोसा भी भदोखर पुलिस से उठता जा रहा है । इस मामले पर सीओ सदर गोपीनाथ ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है । मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

Click