कुलपहाड़ में दस्तक दी कोरोना ने

19

दिल्ली से भाग कर अपने गांव रिछा आ गया था अशोक

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। कोरोना ने जिले के ग्रामीण इलाके में भी दस्तक दे दी है. दिल्ली से भागकर अपने गांव आए अशोक की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने से पूरे क्षेत्र में हडकम्प मच गया है. प्रशासन ने आनन फानन में पूरे गांव को सीज कर दिया है।

कुलपहाड के निकटवर्ती ग्राम रिछा का युवक अशोक कुमार रविवार को दिल्ली से चल कर रिछा पहुंचा था।
अशोक के दिल्ली से रिछा आने के पहले ही वहां के ग्राम प्रधान को फोन पर जानकारी दे दी गई थी कि अशोक की जांच रिपोर्ट दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आई है। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ मोहम्मद अवेश व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमरीश राजपूत को दी। आनन-फानन में उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ डाक्टरो के दल के साथ रिछा पहुंचे . तहसीलदार ने समूचे गांव को सील करते हुए गांव के व्यक्तियों को बाहर ना जाने की सलाह दी। अशोक को दोबारा जांच के लिए महोबा जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यह जानकारी तहसीलदार कुलपहाड़ सुबोध मणि शर्मा ने दी।
गौरतलब है कि अशोक जांच कराने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किए बिना एवं वहां के स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बगैर चल पडा था।

Click