कोरोना पाॅजिटिव के बाद रिछा गांव को प्रशासन ने किया सील

15

घर घर सर्वे के लिए टीमें तैनात, पूरे गांव को किया गया सेनेटाइज

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। कुलपहाड़ तहसील के ग्राम रिछा में दिल्ली से आए मजदूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से घर घर परीक्षण व निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग टीमों का गठन कर तैनाती कर दी गई है।

तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा ने दो लेखपालों सुरेश चंद्र अग्निहोत्री व उदेश राजपूत को तत्काल प्रभाव से ग्राम रिछा में पुलिस व चिकित्सीय टीम के साथ उनकी सहायता करने के लिए तैनात कर दिया है।

सामु. स्वा. केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अम्बरीश राजपूत ने कोविड-19 कोरोना पाजिटिव अशोक कुमार पुत्र मुरलीधर ग्राम रिछा के क्षेत्र के सभी घरों में सर्वे कार्य के लिए टीमें गठित कर दी हैं। जो संपूर्ण ग्राम रिछा का सर्वेक्षण कर सूचना तैयार करेगी। पल्स पोलियो की तर्ज पर मकानों की क्रम संख्या एवं दिनांक का अंकन के मकान के बाहर करेंगे। जिन व्यक्तियों को बुखार, खांसी, व सांस लेने में तकलीफ हो ऐसे लोगों की जानकारी प्राप्त कर लिस्ट तैयार की जाए। ऐसे सभी व्यक्तियों द्वारा जिन्होंने 28 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय, अंतर राज्यीय यात्रा की है। या जो कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आए हों तो उनकी कोरोना की जांच कराई जाय स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई टीम में विमला सोनी, एएनएम कुसुम आशा, हेमलता, आशा बहू बेबी अंसारी, एलएचबी सुमन, राजेंद्र कुमारी आशा, गायत्री देवी एएनएम, शकुंतला सेक्टर 1 में कार्य करेंगे जिसकी सुपरवाइजर रुकमणी व नोडल अधिकारी डॉ आनंद स्वरूप चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

Click