कौशांबी . जनपद मुख्यालय के ओसा स्थित श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12 की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को कौशांबी सांसद के प्रतिनिधि ने मुफ्त गमछा वितरित किया। मंगलवार को कमलेश सोनकर ने परीक्षकों को वैश्विक बीमारी कोरोना से लोगो को बचाने शिक्षकों से आवाहन किया।
सांसद प्रतिनिधि कमलेश सोनकर ने बताया, वैश्विक बीमारी को कोरोना से बचने के लिए शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए कॉपी का मूल्यांकन करें। सैनिटाइजर का उपयोग करें। बीमारी से बचाव के लिए क्षेत्र में प्रचार कर लोगों को बताएं कि बीमारी से बचने के लिए दिन में चार पांच बार साबुन से हाथ धो लें। मुंह में मास्क लगाकर घर से निकले इसके अलावा आवश्यकता ना हो तो घर पर ही रहे।
Click