-
मृतक के बेटे ने लगाया डलमऊ पुलिस पर गंभीर आरोप
-
रात भर पुलिस ने लॉकअप में रखा, की पिटाई
रिपोर्ट – शिवा मौर्या
डलमऊ (रायबरेली) । कोतवाली क्षेत्र के बरगदहा मजरे कटघर में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई जिसमें घायल एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित पक्ष ने डलमऊ पुलिस पर पीड़ित पक्ष को ही रात भर थाने में बैठाने का आरोप भी लगाया और पिता की मौत की सूचना मिलते ही थाने के लॉकअप में बिठाए उसके बेटे को छोड़ा और आनन-फानन कार्रवाई में जुटी गयी। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बरगदहा मजरे कटघर का है जहां पर सोमवार देर शाम तारा प्रसाद व राजपाल के घर में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें तारा प्रसाद व उसके दो बेटे एवं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी । तारा प्रसाद की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान तारा प्रसाद उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई तारा प्रसाद के पुत्र सुनील का आरोप है कि उनके पिता की हालत गंभीर होने पर वह इलाज कराने के चक्कर में पड़े रहे और जब उनका भाई रमेश रात में थाने शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे ही रात भर थान में बिठा लिया और पिटाई भी की। साथ ही पीड़ित पक्ष के ऊपर ही प्रति पक्षियों से सांठगांठ कर के मुकदमा भी दर्ज कर लिया यही नहीं शिकायत लेकर थाने पहुंचे रमेश की बाइक भी सीज कर दी। सुबह अधेड़ की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन रमेश को थाने से छोड़ा गया। और पीड़ित पक्ष के लोगों को थाने लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मृतक के पुत्र सुनील कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि दो पक्षों में घर के पनारे को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें घायल एक अधेड़ की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।