सलोन, रायबरेली। लॉकडाउन उलंघन करने वालो पर चौकी इंचार्ज को कार्यवाही महंगा पड़ गया। दर्जनों सत्ता पक्ष के नेताओ ने विधायक के साथ कोतवाली परिसर मेंकूच कर दिया।
इस दौरान चौकी इंचार्ज पर भाजपाई बरस पड़े।यही नही सोशल डिस्टेनसिंग की मर्यादा को भी तोड़ने से सत्ताधारी नही चुके।हालांकि कोतवाली प्रभारी ने विधायक दल बहादुर कोरी को पूरे प्रकरण से अवगत कराकर मामले को शांत कराया।सूत्रों की माने तो चौकी इंचार्ज द्वारा की गई कार्यवाही में एक स्थानीय नेता ने विधायक को भ्रमित कर पुलिसिया कार्यवाही को गलत ठहरा दिया था।जिसके कारण विधायक सहित दो दर्जन लोग सलोन कोतवाली पहुँच गये।
जानकारी के मुताबिक परमानंद पुत्र शिव दर्शन औऱ हंसराज पुत्र अयोध्या निवासी कोडर मजरे बघौला चौकी सूंची कोतवाली सलोन के रहने वाले है।और दोनो पट्टीदार है।दीवाल बनाने को लेकर लगभग दो हफ्ते पूर्व दोनो पक्षो में विवाद हु था।जिसमे सूंची चौकी पुलिस ने दोनों पक्षो के विरुद्ध107/116 की कार्यवाही के तहत पबन्द किया था।पुलिस की कार्यवाही के बाद दोनों पक्षो के बीच आपसी सुलह हो गया।लेकिन रविवार की शाम को परमानंद ने फिर दीवाल बनाना शुरू कर दिया।जिसके बाद चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह ने दीवाल बना रहे ननकू राहुल और हरिकेश के विरुद्ध सोमवार को
151की कार्यवाही कर दी।इसी बात से कुछ तथाकथित भाजपाई नाराज हो गये।और विधायक दल बहादुर को पुलिस के खिलाफ गलत जानकारी दे दी।वही लगभग दो दर्जन लोगों के साथ कोतवाली पहुँचे भाजपा विधायक पहले आक्रोशित हुए।लेकिन कोतवाली प्रभारी बृजमोहन वास्तविक घटना से अवगत कराया।तब जाकर भाजपाई शांत हुए।हालांकि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री की अपील सोशल डिस्टेनसिंग की भाजपाइयों ने जमकर धज्जियां उड़ाई।इस सम्बंध क्षेत्रीय विधायक दल बहादुर कोरी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया।परन्तु उनसे संपर्क स्थापित नही हो सका। क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने बताया कि विधायक जी नगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में आये थे।उनसे किसी कार्यकर्ता ने कुछ शिकायत की जिसकी जानकारी के लिये कोतवाली आये थे।फिलहाल ऐसी कोई बात नही।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट