आज खुले बाजार, लौटी रौनक, गुलजार हुए बाजार

9

वैश्विक महामारी में 55 दिन बाद आज खुली दुकाने

●व्यापारियों के चेहरे में लौटी रौनक

बाँदा –कोरोना वैश्विक महामारी के बीच चौथे चरण के लाकडाउन में शासन द्वारा दुकानो को खोलने की अनुमति देने के बाद आज 55 दिनों से बन्द बाजारों में रौनक आ गई और बाजार गुलजार हो गए ।अब केवल आठ घण्टे ही दुकाने खुलेगी और सभी दुकाने रोस्टर के हिसाब से ही खुलेगी । जिला प्रसाशन द्वारा दुकानो को खोलने के लिए अलग अलग रोस्टर जारी किया गया है ।

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रदेश की सभी दुकाने बन्द थी । चौथे लाकडाउन के बाद केन्द्र सरकार ने प्रतिबंधों के साथ दुकान को खोलने की गाइड लाइन प्रदेश सरकार के पाले में डाल दी थी प्रदेश सरकार ने जनपदों की दुकानों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की । जिला प्रशासन द्वारा जनपद की दुकानों को खोलने के लिए रोस्टर जारी किया जिसमें दुकानो को अलग अलग रोस्टर के हिसाब से दुकानो को खोलने का आदेश जारी किया जिसके चलते आज जनपद में दुकाने खोली गई । जनपद की दुकानें खुलने से बाजार में रौनक लौट आई साथ ही व्यापारियों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आई ।

Click