कौशाम्बी| जिला कांग्रेस ईकाई ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आधा दर्जन कांग्रेस नेता उदयन सभागार के बाहर धरने पर बैठे। कांग्रेस नेताओ की मांग है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार “लल्लू” को रिहा किया जाय व् प्रदेश सरकार जल्द से जल्द प्रवासियों के लिए बस चलाये जाने की अनुमति कांग्रेस को दे। हालांकि इस दौरान कोई भी प्रशासनिक अफसर कांग्रेसियो का ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने बताया, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को 500 बस के साथ आगरा में जिला प्रशासन को सौपने के लिए खड़े थे। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में उन्होंने आज कलेक्ट्रेट परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर एक दिवसीय धरना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बाद ही जिला प्रशासन का कोई भी अफसर उनका ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे।
Click