कौशाम्बी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन बुधवार को एल.1 के रूप में बनाये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया। एल 01 सुविधा से युक्त पीएचसी मंझनपुर अस्पताल को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। मौजूदा समय में इस अस्पताल में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने भर्ती मरीजों के लिए खाना, पानी, दवायें तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न इसके निर्देश डीएम ने दिए है। होने पाये। अस्पताल के आसपास किसी भी सामान्य व्यक्ति का आवागमन पूणतः प्रतिबंधित करने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। डीएम मनीष वर्मा ने बताया अस्पताल में तैनात चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ को भी अपनी सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक डेªस, जिसमें पीपीई किटए दस्ताने मास्क सहित अन्य आवश्यक संसाधनों का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Click