विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल प्रवासी मजदूरों को दे रहा लंच पैकेट

12

चिलचिलाती धूप में भी पदधिकारी व कार्यकर्ता दे रहे सेवाएं ।

बाँदा— आज विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल जिला बाँदा द्वारा लॉकडाउन 4 के चौथे दिन अपने अपने घरों को वापस जा रहे प्रवासी नागरिको/मजदूरों को भोजन के लंच पैकेट, बिस्किट, केला, पीने की लिए पानी के पाउच शहर के बाहर हाइवे पर यूपी मप्र बार्डर, भूरागढ़, तिन्दवारी बाईपास, चिल्ला रोड बाईपास तथा नरैनी रोड पर वितरण किया ।

गौरतलब है कि वि०हि०प० जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया कि लॉकडाउन 4 के चौथे दिन देश के विभिन्न शहरों से जो श्रमिक वापस पैदल या बसों द्वारा आ रहे है उनको संगठन के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ द्वारा इस चिलमिलती गर्मी में भी अपनी सेवायें दे रहे है जो अति सराहनीय है। इस दौरान संगठन के प्रान्त सदस्य अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धन गुप्ता, जिला सेवा प्रमुख डॉ सुरेन्द्र भटनागर, जिला समरसता प्रमुख विश्राम कुमार धुरिया, जिलासहसंयोजक चंद्रप्रकाश, नगर संयोजक देवराज राजपूत, जिला गोरक्षा अनिल बजरंगी,नगर मंत्री सुमित सोनी “रिंकू”, नगर उपाध्यक्ष मुन्नालाल गुप्ता, शुभम दिवेदी रहे।

Click