इस गांव का मुख्य मार्ग तालाब में हुआ तब्दील

43

रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी

खीरों,रायबरेली।विकाश खंड खीरों के मेड़ौली गांव सभा से गुजरने वाला मुख्य मार्ग लगभग जलाशय में तब्दील हो चुका है। खीरों ब्लॉक को तहसील से जोड़ने वाला एकलौता मार्ग है जो दर्जन भर ग्राम सभाओं को ब्लॉक व तहसील मुख्यालय से जोड़ता है।बताते चले ब्लॉक,थाना और तो और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज चंद कदमो की दूरी पर ‘उन्नत खेड़ा’ मजरे मेड़ौली स्थित है।यह एकलौता मुख्य मार्ग है जिसके द्वारा दो तिहाई आबादी रोज मौत को दावत देते हुए सफर करती है।स्थानीय प्रत्यच्छ दर्शियों की माने तो यह रास्ता स्थानीय आबादी की लापरवाही का भी शिकार है।लगभग उन्नत खेड़ा के आधा दर्जन से अधिक घरों का पानी बिना किसी रोंक टोंक के इस मुख्य डामरीकृत मार्ग पर बहाया जाता है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रतिनिधियों,जिले स्तर के प्रतिनिधियों से लेकर सक्षम अधिकारियों तक मामले को पहुंचाने का प्रयास किया।लेकिन सिर्फ आस्वाशन और खाना पूर्ति के सिवा कुछ नही मिला।ग्रामीणों को समस्या का निराकरण न मिलता देख इस संदर्भ में स्थानीय मीडिया कर्मियों को सूचना मिली।मीडिया जब वस्तु स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंची तो वास्तव में उन्नत खेड़ा का हाल बेहाल मिला।मार्ग का नजारा लगभग तालाब सा नजर आया।इसके दुरुस्ती करण के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व विधायक प्रतिनिधि से बात की गई तो तुरंत मार्ग को दुरुस्त कराने की सहमति मिली।अब देखना यह है कि यह सहमति कार्यरूप रूप में परिणत हो पाती है या फिर कोरा आस्वाशन ही रहता है।यदि इस समस्या को अधिकारियों,व प्रतिनिधियों द्वारा गभीरता से न लिया गया तो यह जलाशय बना उन्नत खेड़ा का मार्ग किसी अशुभ घटना को अंजाम दे सकता है।स्थानीय लोगों में इस मार्ग की दुर्दशा से बहुत अधिक आक्रोश व्याप्त है।

 

Click