झांसी रेल मंडल ने किया 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन

13

वैष्णो धाम व जयपुर से आए ४५०० कामगार

राकेश कुमार अग्रवाल
वरिष्ठ संवाददाता

झांसी । झांसी रेल मंडल द्वारा रविवार को ६ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। झांसी से देवरिया, गोरखपुर तथा बरौनी हेतु एक- एक स्पेशल तथा ललितपुर से गोरखपुर के लिए तीन गाड़ियों को चलाया जा रहा है। इन स्पेशल रेलगाड़ियों से लगभग 8,000 श्रमिक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे है।
गोरखपुर और देवरिया जाने वाली गाड़ियों को गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर तथा बरौनी जाने वाली गाड़ी दानापुर स्टेशन पर ठहरेगी। इन स्टेशनों पर पूर्व निर्धारित यात्रियों को उतरने की अनुमति होगी।

झांसी स्टेशन पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खानपान देने हेतु अपना योगदान दे रहा है।

यात्रियों को खान-पान देने हेतु कैटरिंग स्टाफ के साथ –साथ स्काउटस एवं गाइडस को भी लगाया गया है। जिससे श्रमिक यात्रियों को खाद्य सामग्री का वितरण ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जा सके।

आज 24 मई को मंडल के स्टेशनों छतरपुर व बांदा पर श्रमिक स्पेशल से 4500 प्रवासी श्रमिक पहुंचे। ये श्रमिक गाड़ियां श्री वैष्णों धाम कटरा व जयपुर से पहुंची ।

Click