रेलवे चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ ने श्रमिकों को बांटे फूड पैकेट, फल एवं जल

8

राकेश कुमार अग्रवाल
वरिष्ठ संवाददाता

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन पर कामगारों को लेकर आ रही ट्रेनों के यात्रिओं के भोजन, पानी व फल के वितरण के लिए आज रेलवे अस्पताल के डाक्टरों व पैरा मेडीकल स्टाफ ने बढ चढकर भागीदारी की . विभिन्न शहरों से आए लगभग 1500 प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार हेतु भोजन की व्यवस्था की गई. इस कार्य को करने में रेलवे अस्पताल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। फूड पैकिट, फल एवं पानी वितरण के लिए सिविल प्रशासन को सौंपा गया।
खाद्यान्न वितरण के दौरान मास्क के साथ-साथ सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आभा जैन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश चन्द्र, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश चन्द्रा, डा. महेन्द्र सिंह, डा. सिद्धार्थ, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Click