जिला न्यायालय इस तारीख से होने लगेगी संचालित

283

रायबरेली-जिला न्यायालयों को दिनाँक 22.05.2020 से संचालित किए जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए है। जो जिला न्यायालय रायबरेली की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

न्यायालय के निर्देशानुपालन मे जनपद न्यायालय रायबरेली मे सेशन न्यायालय, विशेष क्षेत्राधिकार के न्यायालय, परिवार न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज (सी0डि0) तथा सिविल जज (जू0डि0) के न्यायालय दिनाँक 27.05.2020 से प्रात: 10.00 बजे से संचालित होंगे। जमानत प्रार्थना पत्र एवं अति आवश्यक प्रकृति के मामलो की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रतिष्ठान के मीटिंग हॉल (Virtual Court) से सम्पादित की जायेगी। इस हेतु सम्बंधित विद्वान अधिवक्ताओं को सभी संचालित न्यायालयो के लिए निर्धारित समय की सूची जिला न्यायालय की वेबसाइट प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी एवं परिवर्तन की सूचना भी वेबसाइट पर दर्शित कर दी जायेगी।
जनपद न्यायालय रायबरेली अधिष्ठान हेतु एक अधिकृत ई0 मेल dcrbl2020@gmail.com बनायी गयी है, जिसका प्रयोग जमानत प्रार्थना पत्रो व अन्य आवश्यक प्रार्थना पत्रो को प्रस्तुत करने हेतु अधिवक्ता/वादकारी द्वारा किया जा सकता है। प्राप्त होने वाले ऐसे सभी प्रार्थना पत्रो पर सम्बंधित अधिवक्ता/वादकारियों का पूर्ण विवरण मोबाइल नम्बर सहित उल्लिखित होना आवश्यक है। सहायता हेतु जनपद न्यायालय रायबरेली अधिष्ठान मे हेल्प लाइन नं 0535-2211328 प्रारम्भ किया गया है।
माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर मे केवल उन्हीं विद्वान अधिवक्ताओं को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनके आवश्यक/त्वरित मामलो की सुनवाई हेतु प्रश्नगत तिथि को सम्बंधित न्यायालय मे नियत हो। उक्त अवधि के दौरान राज्य सरकार/माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक होगा। वादकारी एवं अन्य प्रतिनिधिगण का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उक्त दिशा-निर्देश माननीय उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click