आखिर किस बात से प्रवासी श्रमिक भड़क उठे

122

डलमऊ रायबरेली – विकासखंड डलमऊ के 30 प्रवासी श्रमिक रविवार को कोरनटाइन सेंटर श्री भागीरथ इंटर कॉलेज मुराईबाग राशन किट लेने पहुंचे किंतु राशन किट में सड़ा आलू व खराब राशन मिलने से श्रमिक भड़क उठे और हंगामा करने लगे डलमऊ के सुरसना गांव के सुरेश महेश सुनील कुमार दिनेश रामचंद्र सहित लगभग 30 श्रमिक रविवार को जब स्कूल में राशन किट लेने पहुंचे तब राशन किट के रूप में आटा चावल, दाल चना तेल के अलावा सब्जी मसाला व आलू दिया गया और वह भी गर्मी की वजह से कई दिन पहले पैकिंग की गई किट में रखा आलू सड़ गया जिससे पूरा खाद्यान्न खराब हो गया बोरी खोलते ही दुर्गंध आने लगी। राशन की खराब होने की सूचना तत्काल तहसीलदार डलमऊ पति त्रिपाठी को मिली तहसीलदार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल श्रमिकों को दूसरी राशन किट देने के लिए निर्देशित किया । कोरनटाइन सेंटर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी कोवापरेटिव मारुख खान ने बताया कि कई दिन पूर्व हुई पैकिंग की वजह से राशन किट खराब हो गई थी श्रमिकों को तत्काल दूसरी किट दिलाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Click