शहरों से वायरस पहुंच रहा है गांव-गांव

18
काल्पनिक तस्वीर
  • अविलंब ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत

  • मोबाइल कंपनी में काम करने वाला युवक मिला था कोरोना पॉजिटिव

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली। नोएडा में मोबाइल कंपनी में काम करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक नोएडा से अपने गांव चला आया था। कंट्रोल रूम के जरिए नोएडा से युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव को ले जाकर क्वारंटीन कराया। साथ ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है। लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को घर के अंदर रहने के प्रति जागरूक किया गया।

भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे कराइन मजरे रघुनाथपुर कटैली गांव का रहने वाला युवक मोबाइल कंपनी में काम करता था। 17 मई को युवक गांव भाग आया था। संदिग्ध मिलने पर नोएडा में युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रविवार सुबह नोएडा से यहां के कंट्रोल रूम के जरिए युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी गई। इस जानकारी पर हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। साथ ही टीम युवक को लेकर रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची, जहां पर उसे क्वारंटीन कराया गया।

उधर भदोखर थानेदार राम आशीष उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचकर बैरीकेटिंग करके गांव को सील कर दिया। थानेदार ने माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया और कहा कि वे अपने घरों में रहे और बाहर न निकले। सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा का कहना है कि नोएडा से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके परिवार के चार लोगों को भी फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक में क्वारंटीन कराया गया है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ.डीएस अस्थाना ने बताया कि सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।

सीएमओ ने बताया कि 80 लोगों के सैंपल जांच में निगेटिव आए हैं। बताया कि सलोन क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पांच लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है। इन सभी को फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक में क्वारंटीन कराया गया था। इसी तरह राही ब्लॉक क्षेत्र के उमरा गांव के छह लोगों की भी रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है। इन सभी को एलपीएस में क्वारंटीन कराया गया था।

Click