कुलपहाड़ तहसील में वापस लौटे अब तक दस हजार कामगार

14

जरूरतमंदों के अस्थायी राशन कार्ड बनाकर उन्हें दो माह राशन दिया जाए – जिलाधिकारी

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा)। खबर का असर रंग लाया है। जिलाधिकारी ने बाहर से लौटे कामगारों एवं राशन कार्ड से वंचित जरूरतमंदों के अस्थाई राशन कार्ड बनाकर दो माह का राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में लेखपालों को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से लौट रहे कामगारों के मोबाइल में आरोग्य सेतु और आरोग्य संजीवनी ऐप को अवश्य डाउनलोड कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद राशन से वंचित नहीं रह जाए।

पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार के जिले में सबसे ज्यादा राशन कार्ड कुलपहाड तहसील में बनाए गए हैं। पनवाडी में लगभग पांच हजार और जैतपुर विकास खंड में लगभग ३५०० कामगार एवं कुलपहाड नगर में भी लगभग ५०० कामगार वापस अपने घरों में आ चुके हैं। कुलपहाड तहसील में गत दो माह में लगभग तीन हजार नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं। तहसील में राशन कार्डों का लक्ष्य ६४% के सापेक्ष में ७८% तक जा चुका है। पूर्ति निरीक्षक के अनुसार राशन वितरण में लगभग ८ फीसदी की बढोत्तरी हुई है।

Click