पीड़ित ने टीम का जताया आभार
रिपोर्ट – अनुज मौर्य
रायबरेली। युवक के खाते का विवरण पूछकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी करके खाते से निकाल गये पैसों के मामले में साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी । जब पीड़ित के पूरे पैसे कुल 99,998 / रूपये की धनराशि को उसके खाते में वापस कराया गया। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आनन्द कुमार श्रीवास्तव पुत्र जंगबहादुर श्रीवास्तव निवासी ग्राम व पोस्ट अहियापुर थाना कोतवाली नगर ने स्थानीय थाने पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से सम्बंधित एटीएम खाता संख्या पिन कोड आदि पूछकर धोखाधड़ी करके रूपये निकाल लिये गये। जिसके बाद थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रभारी साइबर सेल रेखा सिंह व उनकी टीम ने तत्काल शिकायत का संज्ञान लेकर कार्यवाही की गयी । जिसके बाद अथक प्रयास के बाद रूपये पीड़ित को वापस दिलवाने में सफलता पायी। पीड़ित ने पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुये उनका आभार व्यक्त किया । खुलासा करने वाली टीम में साइबर सेल टीम निरीक्षक रेखा सिंह , उप – निरीक्षक रेखा दुबे, आरक्षी चेतना सिंह, कु सरिता विश्वकर्मा, आरक्षी शिवशंकर मिश्रा है ।