आग लगने से नकदी व सामान जलकर खाक

15

बैंक से कर्ज़ ले कर खोली थी दुकान

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुगिरा गांव में घर मे स्थित दुकान में आग लग जाने से दुकान का सामान नगदी व गृहस्थी का सामान भी जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका पीड़ित दुकानदार ने तहसीलदार को सूचना देकर सहायता की गुहार लगाई है।

कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के गांव में दिनेश यादव पुत्र बलराम यादव अपने घर में जनरल स्टोर की दुकान का संचालन करता था इससे उसकी गृहस्थी का खर्च चलता है बीती रात दुकान बंद करके दुकान से सटे मकान में सो रहा था। तभी अचानक आग लग गई सहायता की गुहार लगाने पर मोहल्ला और परिवार के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान उसने रखा हुआ टीवी और नकदी जलकर खाक हो गयी। दिनेश ने बताया की उसका सारा खर्च दुकान से चलता था उसने इलाहाबाद बैंक कुलपहाड़ से कर्ज लेकर दुकान खोली थी । अब उसके सामने गृहस्ती का खर्च चलाने से लेकर कर्ज चुकाने तक समस्या खड़ी हो गई है दुकान के साथ मकान सटा होने के कारण पहनने के कपड़े तक जलकर खाक हो गये।

Click