सामाजिक परिवर्तन मिशन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, अयोध्या में खुदाई रोकने की मांग

14

पूर्व मन्त्री दद्दू प्रसाद के नेतत्रत्व में सौंपा ज्ञापन

बाँदा–बाँदा में आज “साकेत मुक्ति आंदोलन ” के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्ट्रीय संयोजक मा. दददू प्रसाद के नेतृत्व में अनेक वकीलों और सामाजिक परिवर्तन मिशन के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ।

गौरतलब है कि अयोध्या फैजाबाद में खुदाई के दौरान गौतम बुद्ध की प्रतिमाएं, शिला लेख, धम्म चक्र आदि बौद्ध कालीन प्राचीन व अवशेष प्राप्त हो रहे है ।जो पुरातात्विक और इतिहासिक दृष्टि से मूल्यवान है आप स्वयं विद्वान व जानकार है कि पुरातात्विक महत्व से इतिहासिक स्थलों से छेड़छाड़ करना, उनकी रचना व बनावट में बदलाव करना इतिहास को मिटाने के समान है और एक अछमय अपराध है सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनेको बौद्ध स्थलों का रखरखाव व नियंत्रण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पास है इन सभी स्थलों का ऐतिहासिक महत्व है । इस लिए उक्त स्थल की खुदाई पर रोक लगाई जाए, भारतीय पुरातत्व की निगरानी में विधिवत उत्खनन कार्य कराया जाए, उत्खनन स्थल को पुरातत्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में देकर रास्ट्रीय स्मारक के रूप में संरक्षित किया जाय, भारतीय इतिहास वेत्ताओं व पुरातत्व वेत्ताओं व वौद्ध विद्वानों का एक संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल उत्खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट संसद को प्रस्तुत करे । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मन्दिर अयोध्या में ही किसी अन्य स्थल पर निर्मित करवाया जाए । इस ज्ञापन में सामाजिक परिवर्तन मिशन के जिला संयोजक शैलेंद्र राव, जिला महासचिव इंद्रजीत यादव एडवोकेट, व मोरध्वज खुराना सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीपाल मास्टर साहब, बार एसोसिएशन बांदा के महासचिव जय करन वर्मा ,मा.जुल्फिकार अली बृजमोहन कुशवाहा वृंदावन कुशवाहा, गुलाब सिंह वर्मा, जगमोहन वर्मा अध्यक्ष नरैनी विधानसभा क्षेत्र, भैरव शंकर यादव जिला उपाध्यक्ष, दीपेंद्र कुमार भारती मंडल संयोजक युवा मोर्चा,अशोक बाल्मीकि, के.सी. वर्मा, अरविंद सिंह समाजसेवी, हीरालाल वर्मा, बहादुर वर्मा, रामगोपाल भारती सभासद नगर पालिका सहित आदि लोग मौजूद थे ।

Click