●कोरोना पीड़ितों की सहायता हेतु 13000 रुपये का उपजिलाधिकारी को सौपा चेक ।
● जनभागीदारी से गावँ में कर रहे लोगो की मदद।
बाँदा—वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से पार पाने के लिए समाज में तरह-तरह के प्रयासों के बीच पैलानी तहसील के ग्राम पदारथपुर को कोरोना मुक्त रखने का प्रण कर चुके वहां के बाशिंदों ने जनभागीदारी से पूरे गांव में जागरूकता अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों को सेनीटाइजर, साबुन, मास्क, भोजन राहत सामग्री के साथ-साथ आर्थिक मदद देने का कार्य सामूहिक रूप से कर रहे हैं।
ग्राम पदारथपुर के वरिष्ठ समाजसेवी रामेंद्र मोहन मिश्र वयोवृद्ध बृजनंदन प्रसाद मिश्र की अगुवाई में आज ग्रामीणों ने जन भागीदारी एवं सहभागिता से उप जिलाधिकारी रामकुमार वर्मा को कोरोना संक्रमितों के सहायतार्थ ₹13000 का चेक सौंपा। भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित निगम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत पलानी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह भाजपा पदाधिकारी कमलेश सोनकर महेंद्र सिंह नरेंद्र शुक्ला तथा अंकुर त्रिवेदी की उपस्थिति में संक्रमितों एवं कोविड अस्पतालों के लिए ग्राम पदारथपुर के जगतपाल मिश्र द्वारा 100 बॉटल आइसोप्रोपाइल अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर, शिवेंद्र मिश्र द्वारा 100 डिटॉल साबुन, रामरतन मिश्र द्वारा 100 मास्क, पंकज अग्निहोत्री द्वारा 100 गलैप्स, केसरी नंदन मिश्र तथा कमलेश अवस्थी द्वारा जरूरतमंदों के लिए 100 लंच पैकेट, शिवम शुक्ला द्वारा कोरोना के लक्षण व बचाव संबंधित बैनर तथा वीरेंद्र शुक्ल द्वारा कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र भेंट किए गए। वयोवृद्ध समाजसेवी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान जंग बहादुर, पूर्व प्रधान श्री चंद्र तिवारी, राजेंद्र त्रिवेदी, सुरेश चंद्र मिश्र, टिल्लू अवस्थी, देवी किशोर मिश्र, लाला अवस्थी आदि जागरूक ग्रामीणों द्वारा अपने गांव को कोराना मुक्त करने के संकल्प के तहत किए जा रहे कार्यों की उप जिलाधिकारी रामकुमार वर्मा ने भूरि भूरि प्रशंसा की और कहां कि अन्य गांवों को भी पदारथपुर से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है कोरोना के खिलाफ जन सहभागिता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण आप सभी ने प्रस्तुत किया है ।