रिपोर्ट – अनूप सिंह
बछरावां (रायबरेली)। पहली घटना स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज पर पहुरावॉ ग्राम सभा के पास देर रात खड़े ट्रक में पीछे से अनियंत्रित कार जा टकराई । इसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावॉ लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार जाथनवाल पुत्र विदेश्वरी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी जानकीपुरम विस्तार लखनऊ बीती रात अपनी कार UP 32 DB 2557 से इलाहाबाद से लखनऊ अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही पहुरावॉ के पास पहुंचे ही थे कि उनकी सैंट्रो कार शायद अनियंत्रित हो गई और आधी सड़क तक खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए और घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी बछरावां लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि घरवालों को सूचना दे दी गई है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना मे युवक ने संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशराज यादव पुत्र रामकुमार निवासी रायबक्शखेड़ा मजरे सरायउमरपुर उम्र 35 वर्ष किसी बात से नाराज होकर घर से बिना बताए चला गया काफी देर लौट के ना आने पर घर वालों ने जब खोज खबर की तो पता चला उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शव को पेड़ से उतारकर, शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।