बिना मॉस्कधारियों के कटे चालान
राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। जिलाधिकारी महोबा रविवार की शाम एक नए अंदाज में नजर आए। बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों की न केवल उन्होंने धरपकड करवाई बल्कि मास्क न लगाने वालों के चालान भी कटवाए।
जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी नगर के सबसे व्यस्त गोंदी चौराहे पर खडे हो गए। उन्होंने वाहनधारकों के बिना मास्क के पैदल यहां वहां घूम रहे लोगों की चेकिंग का अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए दो पहिया वाहन चालकों के चालान किए गए एवं चार पहिया वाहन चालकों को बेल्ट व मास्क लगाकर वाहन चलाने की सलाह दी गई. बाइक चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने एवं एक सवारी के साथ ही वाहन प्रयोग करने को कहा।
जिला अधिकारी के द्वारा स्वयं एलाउंसमेंट करके चौराहे पर लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बचाव के उपाय भी बताए गए।
लोगों से अपील की गई है कि वह घर से निकलते समय मास्क या अन्य कपड़े से मुंह को जरूर ढकें। दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह रगड़ का हाथों को धोएं।
किसी दुकानदार से सामग्री लेते समय पहले एवं बाद में सैनिटाइजर का प्रयोग करें। वृद्ध एवं बच्चे विशेष रुप से सतर्कता का ध्यान रखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं अधिक से अधिक घरों पर ही रहें।
इस मौके पर एसडीएम कुलपहाड मोहम्मद अवेश, तहसीलदार सुबोध मणि शर्मा, नायब तहसीलदार राधेश्याम गौड़, शिक्षक रमेश यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।