राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड (महोबा)। मनरेगा योजना से विकासखंड जैतपुर के गांवों में जल संचयन से जुडे कामों को फोकस किया जा रहा है। ताकि जल स्तर भी बढे और मजदूरों का रोजगार सृजन भी हो।
विकासखंड जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत इस समय मनरेगा योजना से प्राकृतिक जल संचयन हेतु कई स्ट्रक्चरों का निर्माण करवाया जा रहा है । जिसमें मुख्य रूप से नाला, सिल्ट सफाई, खेत – तालाब खुदाई कार्य, मेड़बंदी, व समतलीकरण के कार्य करवाए जा रहे हैं ।
ग्राम पंचायत मुढारी में ऐसा ही एक कार्य किया जा रहा है। गांव में टडया नाला की सिल्ट सफाई का कार्य शुरू कराया गया है। तकनीकी सहायक रवीन्द्र पटैरिया के अनुसार लगभग 2.7 लाख की लागत से हो रहे काम में 30 मनरेगा श्रमिक अनवरत रूप से कार्य कर रहे हैं। यह नाला हरिशंकर तिवारी के खेत से चेक डैम तक है। जिसमें 500 मीटर नाला की 2.5 फुट गहराई 4 मीटर चौड़ाई का खुदाई कार्य चल रहा है अभी तक लगभग 1500 घनमीटर मिट्टी की खुदाई की जा चुकी है । इस नाले से लगभग एक सैकड़ा किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। नाले की खुदाई हो जाने से किसानों को अधिक मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा ।
नाला सफाई कार्य में ग्राम पंचायत अधिकारी देवकरन कुशवाहा व ग्राम प्रधान मुढारी की देखरेख में यह काम चल रहा है ।